धामी ने तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य के शिलान्यास समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस से भाग लिया |

धामी ने तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य के शिलान्यास समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस से भाग लिया

धामी ने तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य के शिलान्यास समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस से भाग लिया

:   Modified Date:  February 26, 2024 / 09:16 PM IST, Published Date : February 26, 2024/9:16 pm IST

देहरादून, 26 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को टनकपुर, काशीपुर और कोटद्वार रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के शिलान्यास समारोह में देहरादून में विधानसभा परिसर से वर्चुअल तरीके से भाग लिया।

उन्होंने कहा कि राज्य में 40 करोड़ रुपये से अधिक लागत में तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास से यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा, वहीं कुमायूं क्षेत्र तक रेल संपर्क होगा।

धामी ने परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया और कहा कि देश में 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किये गये कार्यों ने एक और नया रिकॉर्ड बना दिया है।

भाषा वैभव माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)