डीयू दाखिले: 23 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने कॉलेज बदलने का विकल्प चुना |

डीयू दाखिले: 23 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने कॉलेज बदलने का विकल्प चुना

डीयू दाखिले: 23 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने कॉलेज बदलने का विकल्प चुना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : November 7, 2022/8:31 pm IST

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद 30,500 से अधिक छात्रों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला ले लिया है जबकि 23,000 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने कॉलेज बदलने का विकल्प चुना है। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस बीच, विश्वविद्यालय को ‘मिड एंट्री एप्लिकेशन’ भी मिली हैं। पहले और दूसरे चरण में दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर पाए अभ्यर्थियों के लिए मिड एंट्री एप्लिकेशन की व्यवस्था की गई थी। इसके लिए पांच से सात नवंबर तक का समय दिया था।

विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए कुल 70 हजार सीट हैं, जिनमें से अब तक 61,500 से अधिक सीटों पर छात्र दाखिला ले चुके हैं। स्नातक पाठ्यक्रमों के दूसरे चरण में 15,500 से अधिक छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में दाखिला दिया गया है।

डीन (दाखिला) हनीत गांधी ने कहा, “दूसरे दौर के बाद, 30,662 छात्रों ने दाखिला ले लिया है। जबकि 23,139 छात्रों ने कॉलेज बदलने का विकल्प चुना है। इसके अलावा, हमें 1,008 मिड एंट्री आवेदन प्राप्त हुए हैं।”

भाषा

जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)