ई-विधानसभा हरियाणा के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी : मुख्यमंत्री खट्टर |

ई-विधानसभा हरियाणा के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी : मुख्यमंत्री खट्टर

ई-विधानसभा हरियाणा के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी : मुख्यमंत्री खट्टर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : August 9, 2022/1:22 am IST

चंडीगढ़, आठ अगस्त (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि ई-विधानसभा राज्य के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी।

उन्होंने बताया कि विधायकों की कुर्सी के आगे टैबलेट लगाया गया है ताकि विधानसभा की पूरी कार्यवाही को कागज रहित बनाया जा सके। खट्टर ने जोर दिया कि हरियाणा सरकार प्रत्येक क्षेत्र में डिजिटल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रही है।

उन्होंने टैबलेट पर नेशनल ई-विधान ऐप्लिकेशन (एनईवीए) को लॉन्च करने के बाद कहा कि इस ऐप के जरिये विधायक प्रश्नोत्तर काल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, विधानसभा में पूछे गए तारांकित और गैर तारांकित प्रश्नों पर नजर रख सकेंगे। प्रत्येक सदस्यों की सीट के आगे लगाए गए टैबलेट में एनईवीए उपलब्ध है।

भाषा धीरज सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers