ईडी ने धनशोधन मामले में आप की गोवा इकाई के अध्यक्ष और तीन अन्य से पूछताछ की |

ईडी ने धनशोधन मामले में आप की गोवा इकाई के अध्यक्ष और तीन अन्य से पूछताछ की

ईडी ने धनशोधन मामले में आप की गोवा इकाई के अध्यक्ष और तीन अन्य से पूछताछ की

:   Modified Date:  March 28, 2024 / 03:42 PM IST, Published Date : March 28, 2024/3:42 pm IST

पणजी, 28 मार्च (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर और तीन अन्य लोगों से धनशोधन के एक मामले में पूछताछ शुरू की।

ईडी ने धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में पूछताछ के लिए पालेकर, आप नेता रामराव वाघ और दो अन्य लोगों-दत्ताप्रसाद नाइक तथा अशोक नाइक को तलब किया था।

मामले की विस्तृत जानकारी नहीं है, हालांकि सूत्रों ने कहा कि चारों को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कुछ आप नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।

दत्ताप्रसाद नाइक और अशोक नाइक गोवा में भंडारी समुदाय के नेता हैं।

पालेकर दोपहर 12.10 बजे यहां ईडी कार्यालय पहुंचे, वहीं तीन अन्य लोग उनसे पहले 11.15 बजे ईडी दफ्तर पहुंच गए।

ईडी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले पालेकर ने केवल इतना कहा, ‘‘मुझे बुलाया गया है। मैं लौटकर आप सबसे बात करूंगा।’’

दोपहर करीब दो बजे भोजनावकाश में ईडी कार्यालय से बाहर निकलने के बाद पालेकर ने कहा, ‘‘जांच किस बारे में है, मैं इसकी जानकारी नहीं दे सकता। मैं जांच में शामिल हो गया हूं। वे मुझसे जो भी सवाल पूछ रहे हैं, मैं उनका उत्तर दे रहा हूं।’’

उन्होंने बताया कि उन्हें मामले से जुड़ी जानकारी लाने को कहा गया है।

भोजनावकाश के बाद एजेंसी ने फिर से उनसे पूछताछ शुरू की।

पालेकर और अन्य नेताओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए गोवा के विधायक वेंजी वीगास और क्रूज सिल्वा समेत वरिष्ठ आप नेता ईडी कार्यालय के बाहर उपस्थित थे।

ईडी ने आरोप लगाया है कि ‘आप’ कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से अर्जित धन की बड़ी लाभार्थी है।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers