कोलकाता आने वाली आठ उड़ानों को अन्य शहरों की तरफ भेजा गया |

कोलकाता आने वाली आठ उड़ानों को अन्य शहरों की तरफ भेजा गया

कोलकाता आने वाली आठ उड़ानों को अन्य शहरों की तरफ भेजा गया

:   Modified Date:  May 27, 2024 / 07:04 PM IST, Published Date : May 27, 2024/7:04 pm IST

कोलकाता, 27 मई (भाषा) चक्रवात रेमल के मद्देनजर नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनएससीबीआई) पर 21 घंटे तक विमान सेवाएं बंद रहने के बाद सोमवार को फिर से शुरू हो गईं, हालांकि प्रतिकूल मौसम के चलते आठ उड़ानों को अन्य शहरों की तरफ भेजना पड़ा।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ खराब मौसम के कारण अब तक कोलकाता आने वाली आठ उड़ानों को गुवाहाटी, गया, वाराणसी और भुवनेश्वर जैसे अन्य हवाई अड्डों की ओर भेजना पड़ा।’’

उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजकर 59 मिनट पर इंडिगो के विमान ने पोर्ट ब्लेयर के लिए शहर से सबसे पहले उड़ान भरी।

कोलकाता हवाई अड्डे के निदेशक सी पट्टभि ने बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण किसी भी बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान नहीं हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘परिचालन क्षेत्र में जलभराव की कोई समस्या नहीं थी क्योंकि हमने पंप का उपयोग करके पानी को निकाल दिया था।’’

कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने चक्रवात रेमल के संभावित प्रभाव को देखते हुए रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए विमान संचालन को रद्द कर दिया था।

भाषा खारी माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)