निर्वाचन आयोग ने 48 घंटे के लिए केसीआर के प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाया |

निर्वाचन आयोग ने 48 घंटे के लिए केसीआर के प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाया

निर्वाचन आयोग ने 48 घंटे के लिए केसीआर के प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाया

:   Modified Date:  May 1, 2024 / 06:51 PM IST, Published Date : May 1, 2024/6:51 pm IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) निर्वाचन आयोग ने बुधवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) को कांग्रेस के खिलाफ उनकी ‘‘आपत्तिजनक’’ टिप्पणियों के लिए 48 घंटे तक प्रचार करने से रोक दिया।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि पांच अप्रैल को सिरसिल्ला में संवाददाता सम्मेलन में राव की टिप्पणी आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों और उसके परामर्श का उल्लंघन थी।

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री राव पर प्रचार के संबंध में 48 घंटे का प्रतिबंध बुधवार रात आठ बजे से लागू होगा।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बाद, राव दूसरे नेता हैं जिन पर मौजूदा लोकसभा चुनाव में प्रचार करने पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाया गया है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)