दिव्यांगों के बारे में आपत्तिजनक बयान को लेकर भाजपा नेता के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत |

दिव्यांगों के बारे में आपत्तिजनक बयान को लेकर भाजपा नेता के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत

दिव्यांगों के बारे में आपत्तिजनक बयान को लेकर भाजपा नेता के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत

:   Modified Date:  March 29, 2024 / 08:48 PM IST, Published Date : March 29, 2024/8:48 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय दिव्यांग अधिकार मंच (एनपीआरडी) ने चुरू में चुनावी रैली के दौरान दिव्यांगों के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सी.पी. जोशी के खिलाफ निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है।

एनपीआरडी ने आरोप लगाया कि जोशी की ‘बैसाखी पर चलने’ वाली टिप्पणी न केवल दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 बल्कि लोकसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन है।

20 दिसंबर, 2023 को जारी एक पत्र में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों को दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति सम्मानजनक भाषा के इस्तेमाल की सलाह दी गई थी, जिसका हवाला देते हुए एनपीआरडी ने कहा कि जोशी ने इस सलाह का सीधे तौर पर उल्लंघन किया है।

एनपीआरडी ने इन उल्लंघनों के आलोक में निर्वाचन आयोग से जोशी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया।

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)