निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी की रैली के कुछ घंटे बाद पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक को हटाया |

निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी की रैली के कुछ घंटे बाद पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक को हटाया

निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी की रैली के कुछ घंटे बाद पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक को हटाया

:   Modified Date:  May 19, 2024 / 11:40 PM IST, Published Date : May 19, 2024/11:40 pm IST

कोलकाता, 19 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के कुछ घंटे बाद निर्वाचन आयोग ने पुलिस अधीक्षक अभिजीत बंदोपाध्याय को उनके पद से हटा दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बंदोपाध्याय को चुनाव संबंधी ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है।

इससे पहले दिन में मोदी ने पुरुलिया के गेंनगारा मैदान में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था।

निर्वाचन आयोग ने इसके अलावा भारती नगर और पताशपुर थानों के प्रभारियों के साथ साथ कोंटाई के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी दिबाकर दास को भी तत्काल प्रभाव से उनके पदों से हटा दिया है।

भाषा राजकुमार देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)