राष्ट्रपति कोविंद को चार देशों के दूतों ने अपने परिचय पत्र सौंपे |

राष्ट्रपति कोविंद को चार देशों के दूतों ने अपने परिचय पत्र सौंपे

राष्ट्रपति कोविंद को चार देशों के दूतों ने अपने परिचय पत्र सौंपे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : February 16, 2022/5:32 pm IST

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को यहां राष्ट्रपति भवन में तंजानिया की नयी उच्चायुक्त और जिबूती, सर्बिया तथा उत्तर मैसेडोनिया के राजदूतों से परिचय पत्र स्वीकार किये।

राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा कि जिन विदेशी राजनयिकों ने अपने परिचय पत्र सौंपे, उनमें तंजानिया की उच्चायुक्त अनीसा के. म्बेगा, जिबूती के राजदूत आई. अब्दिलाही एसेवेह,सर्बिया के राजदूत सिनिसा पेविक और उत्तर मैसोडोनिया के राजदूत स्लोबोडान उजुनोव शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि परिचय पत्र प्रस्तुत किये जाने के बाद, कोविंद ने चारों राजनयिकों से अलग-अलग बातचीत की।

राष्ट्रपति भवन ने कहा कि कोविंद ने उनकी नियुक्तियों पर उन्हें बधाई दी और उनके देशों के साथ भारत के गर्मजोशी भरे तथा मैत्रीपूर्ण संबंधों को रेखांकित किया।

भाषा

सुभाष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers