चेन्नई हवाईअड्डे पर एटीसी भवन में लगी आग, कोई नुकसान नहीं |

चेन्नई हवाईअड्डे पर एटीसी भवन में लगी आग, कोई नुकसान नहीं

चेन्नई हवाईअड्डे पर एटीसी भवन में लगी आग, कोई नुकसान नहीं

:   Modified Date:  May 23, 2024 / 09:25 AM IST, Published Date : May 23, 2024/9:25 am IST

चेन्नई, 23 मई (भाषा) चेन्नई हवाईअड्डे पर वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) भवन की तीसरी मंजिल पर बृहस्पतिवार तड़के आग लग गई, लेकिन इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन एवं बचाव सेवा के अधिकारियों ने बताया कि आशंका है की आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग उस स्थान पर लगी थी, जहां पुरानी वस्तुएं रखी जाती थीं।

उन्होंने बताया कि अशोक नगर और गिंडी से दमकल गाड़ियां भेजी गईं और अग्निशमन कर्मियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया।

इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ और हवाईअड्डे का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ।

भाषा शुभम वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers