मध्य प्रदेश के धार में पाइप कारखाने में लगी आग, कोई हताहत नहीं |

मध्य प्रदेश के धार में पाइप कारखाने में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मध्य प्रदेश के धार में पाइप कारखाने में लगी आग, कोई हताहत नहीं

:   Modified Date:  June 11, 2024 / 08:58 PM IST, Published Date : June 11, 2024/8:58 pm IST

धार (मप्र),11 जून (भाषा) मध्य प्रदेश के धार जिले के एक औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को एक प्लास्टिक पाइप निर्माण इकाई में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक पीवीसी पाइप निर्माण कारखाने में आग लग गयी लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पीथमपुर के थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि आग बुझाने का काम 10 घंटे तक चला और शाम छह बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि लपटें और धुआं 10 किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था।

थाना प्रभारी ने बताया, ‘आग सुबह करीब सात बजे लगी और कर्मचारी सुबह आठ बजे कारखाने पहुंचते हैं, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई।’

उन्होंने बताया कि कम से कम 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं । उनके अनुसार पीथमपुर, धार और इंदौर से पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं और शाम छह बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। कारखाना प्रबंधन ने पुलिस को बताया है कि वे नुकसान का आकलन कर रहे हैं और बाद में बयान दर्ज करेंगे।

भाषा सं दिमो

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)