गुरुग्राम में बिश्नोई-गोदारा गिरोह के पांच शूटरों को गिरफ्तार किया |

गुरुग्राम में बिश्नोई-गोदारा गिरोह के पांच शूटरों को गिरफ्तार किया

गुरुग्राम में बिश्नोई-गोदारा गिरोह के पांच शूटरों को गिरफ्तार किया

:   Modified Date:  May 13, 2024 / 09:15 PM IST, Published Date : May 13, 2024/9:15 pm IST

गुरुग्राम, 13 मई (भाषा) गुरुग्राम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गिरोह से जुड़े पांच शूटरों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से 10 लाख रुपये से अधिक कीमत की तीन विदेशी 9एमएम ग्लॉक पिस्तौल समेत पांच स्वचालित पिस्तौल और 55 कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस ने कहा कि दिनेश उर्फ दीनू, जगदीश उर्फ जग्गू, विष्णु, सागर और प्रदीप को गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि सभी शूटर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के लिए काम करते थे।

उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस, नूंह पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने पांच दिन पहले नूंह में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद इसी गिरोह के दो शूटरों को गिरफ्तार किया था।

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)