एफएसएसएआई को एमडीएच, एवरेस्ट मसालों के नमूनों में एथिलीन ऑक्साइड नहीं मिला |

एफएसएसएआई को एमडीएच, एवरेस्ट मसालों के नमूनों में एथिलीन ऑक्साइड नहीं मिला

एफएसएसएआई को एमडीएच, एवरेस्ट मसालों के नमूनों में एथिलीन ऑक्साइड नहीं मिला

:   Modified Date:  May 22, 2024 / 01:12 AM IST, Published Date : May 22, 2024/1:12 am IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) खाद्य नियामक एफएसएसएआई को दो प्रमुख ब्रांड एमडीएच और एवरेस्ट के मसालों के नमूनों में एथिलीन ऑक्साइड का कोई अंश नहीं मिला है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

नमूनों की जांच 28 मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में की गई।

सूत्रों ने कहा कि छह अन्य प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट अभी भी लंबित है।

पिछले महीने, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने हांगकांग और सिंगापुर द्वारा उठाई गईं गुणवत्ता संबंधी चिंताओं को देखते हुए देश भर से एमडीएच और एवरेस्ट सहित सभी ब्रांड के मसालों के नमूने लेने शुरू कर दिए थे।

हांगकांग के खाद्य सुरक्षा केंद्र (सीएफएस) ने उपभोक्ताओं को अनुमति सीमा से अधिक एथिलीन ऑक्साइड की उपस्थिति का हवाला देते हुए एमडीएच और एवरेस्ट के कुछ मसाला मिश्रण उत्पादों को नहीं खरीदने के लिए कहा था।

भाषा नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)