चुनावी बॉण्ड पर उच्चतम न्यायालय के निर्देश का स्वागत किया गहलोत ने |

चुनावी बॉण्ड पर उच्चतम न्यायालय के निर्देश का स्वागत किया गहलोत ने

चुनावी बॉण्ड पर उच्चतम न्यायालय के निर्देश का स्वागत किया गहलोत ने

:   Modified Date:  March 11, 2024 / 03:20 PM IST, Published Date : March 11, 2024/3:20 pm IST

जयपुर, 11 मार्च (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्चतम न्यायालय द्वारा चुनावी बॉण्ड संबंधी जानकारी के खुलासे के लिए समयसीमा बढ़ाने की भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की याचिका को खारिज किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए इसे लोकतंत्र के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण बताया।

उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने चुनावी बॉण्ड संबंधी जानकारी का खुलासा करने के लिए समय सीमा बढ़ाए जाने का अनुरोध करने वाली भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की याचिका सोमवार को खारिज कर दी।

गहलोत ने ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, ‘‘स्वागत योग्य निर्देश!’’

उन्होंने लिखा, ‘‘माननीय उच्चतम न्यायालय का एसबीआई को चुनावी बॉण्ड की आवश्यक जानकारी कल तक जमा करने का निर्देश स्वागत योग्य व लोकतंत्र के संरक्षण के लिए अहम है।’’

गहलोत ने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर एसबीआई का समय मांगना उसके भरोसे व पारदर्शिता पर संदेह पैदा करता है।’’

वहीं, मीडियाकर्मियों से बातचीत में गहलोत ने यह भी कहा कि एसबीआई को समय मांगना ही नहीं चाहिए था और इस प्रकरण से उसकी साख कम हुई है। चुनावी बॉण्ड योजना को ‘महाघोटाला’ बताते हुए गहलोत ने उम्मीद जताई कि ‘‘इसका खुलासा कभी न कभी होगा।’’

भाषा पृथ्वी वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)