सरकार ने ईडी कैडर के 11 अधिकारियों को संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया |

सरकार ने ईडी कैडर के 11 अधिकारियों को संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया

सरकार ने ईडी कैडर के 11 अधिकारियों को संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया

:   Modified Date:  May 29, 2024 / 02:59 PM IST, Published Date : May 29, 2024/2:59 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) केंद्र ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कैडर के 11 अधिकारियों को संघीय धनशोधन-रोधी एजेंसी में संयुक्त निदेशक (जेडी) के पद पर पदोन्नत किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह पहली बार है, जब इतनी बड़ी संख्या में अधिकारियों को संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। यह पद जांच के लिहाज से महत्वपूर्ण होता है।

सूत्रों ने बताया कि पहले केवल एक या दो पद पर ही कैडर अधिकारियों को संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया जाता था।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत राजस्व विभाग ने मंगलवार को 11 अधिकारियों को उपनिदेशक से संयुक्त निदेशक रैंक में पदोन्नत करने का आदेश जारी किया।

देश भर के 27 क्षेत्रीय कार्यालय समेत प्रवर्तन निदेशालय के पास 30 से अधिक संयुक्त निदेशक पद हैं। वर्तमान में, जेडी रैंक में केवल तीन ईडी कैडर के अधिकारी हैं, जबकि बाकी भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी हैं, जो प्रतिनियुक्ति पर निदेशालय में शामिल होते हैं।

ईडी एक संघीय जांच एजेंसी है और उसे तीन कानूनों- धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) और भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम (एफईओए) के तहत वित्तीय अपराधों की जांच करने का काम सौंपा गया है।

भाषा

सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)