गुजरात में 6 से 8वीं तक के बच्चों को साइकल में पंचर लगाना सिखाया जायेगा | Gujarat Government Ordered:

गुजरात में 6 से 8वीं तक के बच्चों को साइकल में पंचर लगाना सिखाया जायेगा

गुजरात में 6 से 8वीं तक के बच्चों को साइकल में पंचर लगाना सिखाया जायेगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : May 28, 2018/7:57 am IST

गुजरात। आज के दौर में सबसे मुख्य चुनौती है रोजगार पाना, हम पढ़ाई से पहले ये सोचते हैं कि अगर ये पढ़ाई करेंगे तो रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए गुजरात सरकार ने तय किया है कि  कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों  को साइकल में पंचर लगाना सिखाया जायेगा। ताकि इससे बच्चों में स्वरोजगार का कौशल विकसित हो सके। सिर्फ़ इतना ही नहीं, उन्हें कूकर ठीक करना, फ़्यूज़ बांधना, स्क्रू लगाना, कील ठोकना आदी भी सिखाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : रायपुर की उज्जवला लाभार्थी महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी में पीएम से की मन की बात, मोदी ने मांगा आशीर्वाद

इस पहल के लिए सरकार द्वारा एक परिपत्र जारी किया गया है। सरकारी परिपत्र के अनुसार पहली से पांचवी कक्षा तक के बच्चों के लिए ‘बाल मेला’ और उच्च प्राथमिक यानी छठी से आठवीं कक्षा तक बच्चों के लिए ‘कौशल मेला’ का आयोजन किया जाएगा। देश में रोजगार की समस्या को देखते हुए गुजरात सरकार चाहती है कि बच्चों को रोजगार शिक्षा स्कूल स्तर पर ही दी जाए ताकि बच्चों का भविष्य सशक्त हो सके।

वेब डेस्कIBC24