हुड्डा पिता-पुत्र ने हरियाणा को खोखला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी : खट्टर |

हुड्डा पिता-पुत्र ने हरियाणा को खोखला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी : खट्टर

हुड्डा पिता-पुत्र ने हरियाणा को खोखला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी : खट्टर

:   Modified Date:  May 10, 2024 / 09:02 PM IST, Published Date : May 10, 2024/9:02 pm IST

सोनीपत,10 मई (भाषा) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी के शासनकाल में राज्य को खोखला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

सोनीपत जिले के गन्नौर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी मोहन लाल बडौली के पक्ष में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास की इस रफ्तार को जारी रखने के लिए लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करके दिखाना है।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने हरियाणा के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया।

खट्टर ने कहा, “हुड्डा पिता-पुत्र ने कांग्रेस के शासनकाल में हरियाणा को खोखला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा पिछले 10 साल में विकास की नयी ऊंचाई पर पहुंचा है।”

रैली को संबोधित करने के बाद उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “यही समय है, सही समय है!!! जब समूचा देश एक साथ मिलकर राष्ट्रवाद को चुनता है तो देश की दशा दिशा और भविष्य बदल जाता है। 2014 के बाद से माननीय मोदी जी के राष्ट्रवादी विचारों ने वैश्विक स्तर पर भारत को पुनः वैभवशाली बनाया है… विकसित भारत के लिए पुनः राष्ट्रवाद चुनने का यही समय है सही समय है।”

भाषा संतोष जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers