हैदराबाद में एक व्यक्ति ने 25 लाख रुपये में अनोखा वाहन पंजीकरण नंबर खरीद |

हैदराबाद में एक व्यक्ति ने 25 लाख रुपये में अनोखा वाहन पंजीकरण नंबर खरीद

हैदराबाद में एक व्यक्ति ने 25 लाख रुपये में अनोखा वाहन पंजीकरण नंबर खरीद

:   Modified Date:  May 21, 2024 / 07:53 PM IST, Published Date : May 21, 2024/7:53 pm IST

हैदराबाद, 21 मई (भाषा) हैदराबाद में एक व्यक्ति ने 25 लाख रुपये में अपनी कार के लिए अनोखा पंजीकरण नंबर ‘9999’ खरीदा है। तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन प्राधिकरण के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

हैदराबाद के संयुक्त परिवहन आयुक्त सी. रमेश ने कहा कि अनोखे (फैंसी) पंजीकरण नंबरों की ऑनलाइन नीलामी में ‘9999’ के लिए सबसे ऊंची बोली लगी, जिसमें कार मालिक ने ‘टीजी-09 9999’ नंबर के लिए विभाग को 25,50,002 रुपये का भुगतान किया।

सोमवार को आयोजित अनोखे नंबर ‘9999’ की नीलामी में 11 लोगों ने भाग लिया और यह नंबर 25.5 लाख रुपये में बिका।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ” यह किसी अनोखे नंबर के लिए अब तक की सबसे ऊंची बोली राशि है, जो तेलंगाना में एक रिकॉर्ड है।”

अधिकारी ने कहा कि अनोखे नंबर में रुचि रखने वाला कोई भी व्यक्ति 50,000 रुपये का भुगतान करके इसे आरक्षित कर सकता है और ज्यादा बोलीदाता होने पर बोली में भाग ले सकता है।

खैरताबाद सड़क परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) कार्यालय ने सोमवार को अन्य अनोखे नंबरों की नीलामी के दौरान 43 लाख रुपये से अधिक रुपये कमाए।

तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने इस साल मार्च में वाहन पंजीकरण कोड को बदलकर टीजी कर दिया था।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)