एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के पत्थर फेंकने की बात पुलिस साबित कर दे, तो इस्तीफा दे दूंगा:कांग्रेस विधायक |

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के पत्थर फेंकने की बात पुलिस साबित कर दे, तो इस्तीफा दे दूंगा:कांग्रेस विधायक

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के पत्थर फेंकने की बात पुलिस साबित कर दे, तो इस्तीफा दे दूंगा:कांग्रेस विधायक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : December 13, 2021/1:12 am IST

भुवनेश्वर, 12 दिसंबर (भाषा) पुलिस के यहां कांग्रेस कार्यालय में कथित तौर पर घुसने और एनएसयूआई (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन) कार्यकर्ताओं पर हमला करने से नाराज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारा प्रसाद बाहिनीपति ने रविवार को कहा कि अगर पुलिस इस बात का सबूत देती है कि छात्रसंघ के कार्यकर्ताओं ने एक प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया था, तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे।

कांग्रेस विधायक ट्विन सिटी पुलिस आयुक्त एस के प्रियदर्शी द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि शुक्रवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया।

एनएसयूआई ने कालाहांडी की महिला शिक्षक के अपहरण-हत्या मामले में मुख्य आरोपी के साथ कथित संबंधों को लेकर प्रदेश के गृह राज्य मंत्री डी एस मिश्रा के इस्तीफे की मांग करते हुए शहर के महात्मा गांधी मार्ग पर प्रदर्शन किया था।

पुलिस द्वारा ‘अत्यधिक बल प्रयोग’ की कड़ी निंदा करते हुए, बाहिनीपति ने कहा, ‘पुलिस कर्मियों ने हमारे कार्यकर्ताओं और कांग्रेस भवन पर पथराव किया।”

हालांकि, पूर्व पुलिसकर्मी बाहिनीपति ने स्वीकार किया कि शुक्रवार को विधानसभा भवन की ओर मार्च करते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सुरक्षाकर्मियों पर अंडे और टमाटर फेंके।

भाषा

नेहा सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)