केसीबीसी परिवार कल्याण योजना के पक्ष में, कहा कि ईसाइयों की घटती आबादी चिंताजनक |

केसीबीसी परिवार कल्याण योजना के पक्ष में, कहा कि ईसाइयों की घटती आबादी चिंताजनक

केसीबीसी परिवार कल्याण योजना के पक्ष में, कहा कि ईसाइयों की घटती आबादी चिंताजनक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : August 10, 2021/1:12 pm IST

कोच्चि, 10 अगस्त (भाषा) केरल कैथोलिक बिशप्स काउंसिल (केसीबीसी) राज्य में पांच या उससे अधिक बच्चों वाले परिवारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा करने वाले कैथोलिक गिरजाघर के समर्थन में आगे आई है। केसीबीसी ने कहा कि ईसाई समुदाय की घटती आबादी ‘चिंता का विषय’ है।

केसीबीसी ने एक विस्तृत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 1950 के दशक में ईसाई समुदाय की आबादी 24.6 प्रतिशत थी जो घटकर अब 17.2 प्रतिशत हो गई है। इसने कहा, ‘‘यह चिंता की बात है कि ईसाइयों के बीच जन्म दर घट रही है और समुदाय का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है।’’

काउंसिल ने सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में दावा किया, ‘‘1950 के दशक में ईसाइयों की आबादी 24.6 प्रतिशत थी लेकिन अब यह गिरकर 17.2 प्रतिशत हो गई है। वर्तमान में राज्य में ईसाइयों की जन्म दर सबसे कम 1.8 प्रतिशत है।’’ केसीबीसी ने कहा कि इन्हीं परिस्थितियों में विभिन्न डायेसेस अधिक बच्चों वाले परिवारों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लेकर आए हैं।

जुलाई के अंत में सायरो-मालाबार गिरजाघर के पाला डायोसेस के अंतर्गत फैमिली अपोस्टोलेट ने वर्ष 2000 के बाद विवाह करने वाले और पांच या उससे अधिक बच्चों वाले दंपतियों को 1,500 रुपये की मासिक आर्थिक मदद देने का फैसला किया। केसीबीसी की दो अगस्त से छह अगस्त के बीच हुई बैठक में समुदाय से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

बिशप काउंसिल ने मानवाधिकार कार्यकर्ता स्टैन स्वामी के निधन पर भी चिंता जताई, जिन्हें खराब स्वास्थ्य के बावजूद जमानत नहीं मिली थी और हिरासत में ही उनकी मौत हो गई थी।

भाषा

सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers