हुबली हिंसा मामले में बोम्मई ने कहा : दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी |

हुबली हिंसा मामले में बोम्मई ने कहा : दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी

हुबली हिंसा मामले में बोम्मई ने कहा : दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : April 18, 2022/3:24 pm IST

बेंगलुरू, 18 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि हुबली में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई हिंसा के सिलसिले में जांच की जा रही है और गिरफ्तारियां की गई हैं।

मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हुबली में हिंसा के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बोम्मई ने कहा, ‘गिरफ्तारियां की गई हैं और जांच जारी है। इसके पीछे के सभी लोग, नेतागण भी जांच का सामना करेंगे और कानून के अनुसार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’

एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भीड़ ने कथित तौर पर तोड़फोड़ की और पुराने हुबली शहर में कई पुलिस वाहनों, एक अस्पताल और एक हनुमान मंदिर को नुकसान पहुंचाया तथा ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया।

पुलिस के अनुसार आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर एक शिकायत दर्ज कराई गई थी और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। इस कार्रवाई से असंतोष जताते हुए कुछ लोग थाने के आसपास जमा हो गए लेकिन बाद में उन्हें समझा कर वहां से हटा दिया गया।

बाद में, एक बार फिर बड़ी संख्या में लोग थाने के आसपास जमा हो गए और भारी पथराव किया। इस घटना में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।

भाषा अविनाश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)