तेलंगाना में लोस चुनाव के दौरान शराब के दुकानों और कारखानों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी |

तेलंगाना में लोस चुनाव के दौरान शराब के दुकानों और कारखानों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी

तेलंगाना में लोस चुनाव के दौरान शराब के दुकानों और कारखानों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी

:   Modified Date:  March 31, 2024 / 05:31 PM IST, Published Date : March 31, 2024/5:31 pm IST

(विक्रम वीके)

हैदराबाद, 31 मार्च (भाषा) तेलंगाना में 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के अलोक में शराब की अवैध आपूर्ति पर नजर रखने के लिए इसका उत्पादन करने वाले सभी 24 कारखानों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने बताया कि चुनावों के दौरान अनुचित शराब वितरण को रोकने के लिए राज्य आबकारी विभाग शराब की बिक्री पर निगरानी रख रहा है और अगर इसके उत्पादन में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होती है तो निर्वाचन आयोग को सूचना देगा।

अधिकारी ने बताया कि शराब की सभी अनधिकृत दुकानों को बंद करा दिया गया है और अनुचित शराब वितरण करने वाले नेटवर्क को काफी हद तक खत्म कर दिया है।

विकास राज ने एक साक्षात्कार में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘तेलंगाना में शराब उत्पादन करने वाले सभी 24 कारखानों को पहली बार सीसीटीवी कैमरे की जद में लाया गया है। आयुक्त कार्यालय द्वारा इनकी निगरानी की जा रही है।’’

उन्होंने बताया कि पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले सितंबर में शराब की दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए थे।

लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 18 मार्च से 24 मार्च के दौरान 38.12 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, सोना, शराब, मुफ्त की चीजें जब्त की हैं।

भाषा खारी रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)