भारत और फिनलैंड क्वांटम कंप्यूटिंग पर वर्चुअल नेटवर्क सेंटर स्थापित करेंगे |

भारत और फिनलैंड क्वांटम कंप्यूटिंग पर वर्चुअल नेटवर्क सेंटर स्थापित करेंगे

भारत और फिनलैंड क्वांटम कंप्यूटिंग पर वर्चुअल नेटवर्क सेंटर स्थापित करेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : April 18, 2022/9:27 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) भारत और फिनलैंड क्वांटम कंप्यूटिंग पर एक वर्चुअल नेटवर्क सेंटर स्थापित करेंगे तथा इसके जरिए दोनों देशों की जरूरतों को पूरा करने के लिए नवीन अनुसंधान और विकास परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाएगा।

फिनलैंड के आर्थिक मामलों के मंत्री मिका लिंटिला ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और वर्चुअल नेटवर्क सेंटर की स्थापना के निर्णय की घोषणा की।

सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच यह द्विपक्षीय सहयोग अभिनव अनुसंधान और विकास परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है जो एक विशिष्ट आवश्यकता या चुनौती का समाधान करता है, उच्च औद्योगिक प्रासंगिकता और वाणिज्यिक क्षमता प्रदर्शित करता है तथा दोनों देशों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखता है।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, भारतीय पक्ष ने क्वांटम कंप्यूटिंग पर वर्चुअल नेटवर्क सेंटर के लिए तीन प्रमुख संस्थानों, आईआईटी-मद्रास, आईआईएसईआर-पुणे और सी-डैक-पुणे की पहचान की है।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)