Indian Railway: इन राज्यों के यात्रियों को रेलवे ने दी सौगात, होली पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें |

Indian Railway: इन राज्यों के यात्रियों को रेलवे ने दी सौगात, होली पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने होली में लोगों को घर पहुंचाने के लिए एक तरफ जहां स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। वहीं, दूसरी तरफ होली के बाद वापसी के लिए भी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है, जिससे यात्रियों को भीड़ भाड़ का सामना ना करना पड़े और वह आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। Indian Railway: Railway has given a gift to the passengers of these states, these special trains will run on Holi

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : March 14, 2022/2:44 pm IST

Indian Railway Holi special Train: होली त्योहार के मद्देनजर ट्रेनों में भीड़-भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian railway) ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। होली सेलिब्रेट करने के लिए दूरदराज के शहरों में रहकर नौकरी और काम धंधा करने वालों की घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में लोगो को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए भारतीय रेलवे लगातार होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है।

भोपाल में आज से होली स्पेशल ट्रेन चलेगी, रानी कमलापति से रीवा तक के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी 14, 15 और 16 मार्च को संचालित होगी। जो कि रात 10.15 बजे पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीव के लिए रवाना होगी।

read more: Russia-Ukraine War: रूस के हमले में बड़े फिल्म निर्माता की मौत, यूक्रेनी रिफ्यूजी पर कर रहे थे काम

इसी कड़ी में रेलवे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दानापुर एवं दुर्ग से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है, इन ट्रेनों के चलाए जाने से यूपी और बिहार के यात्रियों को फायदा होगा जो छत्तीसगढ़ एमपी और महाराष्ट्र के इलाकों में रहते हैं।

01015/01016 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन –

गाड़ी संख्या 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर स्पेशल 15 और 22 मार्च 2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 01016 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल 16 और 23 मार्च को दानापुर से 20.25 बजे खुलकर अगले दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। यह होली स्पेशल डाउन और अप दिशा में दानापुर, आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

read more: LIVE Breaking News Update 14 March 2022: बजट सत्र का दूसरा चरण आज से, पहले दिन जम्मू-कश्मीर का बजट निर्मला सीतारमण करेंगी पेश

08795/08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल –

ट्रेन संख्या 08795 दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 17 मार्च को दुर्ग से 08.50 बजे खुलकर अगले दिन 04.45 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन (08796) पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 19 मार्च को पटना से 07.00 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह होली स्पेशल रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

read more: Naxal Attack : नारायणपुर में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान शहीद, ITBP का एक जवान घायल

08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल-

गाड़ी संख्या 08793 दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 16 मार्च को दुर्ग से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 08794 पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 19 मार्च को पटना से 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी. यह होली स्पेशल रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चाँपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

 
Flowers