क्या मोदी हार के डर से एमजीआर, जयललिता का नाम ले रहे हैं : मुख्यमंत्री स्टालिन |

क्या मोदी हार के डर से एमजीआर, जयललिता का नाम ले रहे हैं : मुख्यमंत्री स्टालिन

क्या मोदी हार के डर से एमजीआर, जयललिता का नाम ले रहे हैं : मुख्यमंत्री स्टालिन

:   Modified Date:  March 31, 2024 / 12:49 AM IST, Published Date : March 31, 2024/12:49 am IST

सलेम (तमिलनाडु), 30 मार्च (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया कि क्या वह हार के डर से अन्नाद्रमुक नेताओं – एमजी रामचंद्रन और जे जयललिता – का नाम ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने आश्चर्य जताया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी चुनाव में हार के डर से इन नेताओं की प्रशंसा करने को मजबूर हैं।

द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन ने दावा किया कि अतीत में प्रधानमंत्री ने दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की आलोचना की थी और उनके शासन को ‘‘भ्रष्ट’’ करार दिया था।

सलेम लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी टी.एम. सेल्वागणपति के पक्ष में चुनाव प्रचार करने यहां पहुंचे स्टालिन ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि इस चुनाव में उसका मत प्रतिशत ‘नोटा’ से नीचे गिरे, इसलिए मोदी अब अचानक एमजीआर और जयललिता की तारीफ कर रहे हैं।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)