वोट पाने के लिए प्रधानमंत्री ने मेरे स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है: पटनायक |

वोट पाने के लिए प्रधानमंत्री ने मेरे स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है: पटनायक

वोट पाने के लिए प्रधानमंत्री ने मेरे स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है: पटनायक

:   Modified Date:  May 30, 2024 / 09:03 PM IST, Published Date : May 30, 2024/9:03 pm IST

(फाइल तस्वीरों के साथ)

भुवनेश्वर, 30 मई (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह “दुर्भाग्यपूर्ण” है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “वोट हासिल करने” के लिए चुनावी रैलियों में उनके स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया।

पटनायक ने कहा कि इसके बजाय मोदी को उनकी सेहत के बारे में जानकारी लेने के लिए उनसे फोन पर बात करनी चाहिए थी।

पटनायक ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने (मोदी ने) वोट पाने के लिए ऐसा कहा। वह कहते हैं कि वह मेरे अच्छे दोस्त हैं, क्या वह मुझे फोन नहीं कर सकते थे? वह वोट पाने के लिए चुनावी सभाओं में ऐसा कह रहे हैं।’

इससे पहले बीजद नेता और पटनायक के करीबी सहयोगी वी.के पांडियन ने कहा कि जो लोग मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को मुद्दा बना रहे हैं, वे ओडिशा और देश के लोगों के सामने ‘बहुत कमजोर’ दिख रहे हैं।

पांडियन ने कहा, ‘वे (भाजपा) पटनायक के स्वास्थ्य के बारे में अफवाह फैला रहे हैं। वोट पाने के लिए वे यही आखिरी चीज आजमाना चाहते थे।’

पूर्व नौकरशाह और नेता पांडियन ने यह भी कहा कि ओडिशा के मतदाता एक जून को राज्य में ऐसी अफवाहों का करारा जवाब देंगे जब लोकसभा और विधानसभा चुनावों के अंतिम चरण के तहत राज्य में वोट पड़ेंगे।

पांडियन ने कहा, ‘ओडिशा के लोग शांतिप्रिय हैं और चुप रहना पसंद करते हैं। वे एक जून को अपनी प्रतिक्रिया देंगे।’

भाषा नोमान वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)