Jaishankar reached Election Commission with complaint of Rahul Gandhi

Lok Sabha Chunav 2024: राहुल गांधी की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचे एस जयशंकर, सेना को लेकर कर की थी ऐसी टिप्पणी

राहुल गांधी की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचे जयशंकर, Jaishankar reached Election Commission with complaint of Rahul Gandhi

Edited By :   Modified Date:  May 16, 2024 / 12:42 AM IST, Published Date : May 15, 2024/9:15 pm IST

नई दिल्लीः Lok Sabha Chunav 2024 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ उनकी उस टिप्पणी के लिए कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार ने सैनिकों की दो श्रेणियां बनाई हैं, जिनमें से एक गरीब परिवारों और आरक्षित वर्गों से है और दूसरी अमीर परिवारों से है। केंद्रीय मंत्रियों एस जयशंकर, अर्जुन राम मेघवाल और राजीव चंद्रशेखर सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया और शिकायत दर्ज कराई। भाजपा के राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।

Read More : CG Monsoon Latest News: छत्तीसगढ़ में समय से पहले मॉनसून की दस्तक, इस तारीख से शुरू हो सकती है झमाझम बारिश 

Lok Sabha Chunav 2024 निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद जयशंकर ने संवाददाताओं से कहा, ”कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने कहा था कि नरेन्द्र मोदी ने दो तरह के सैनिक तैयार किए हैं, पहले में गरीबों के बेटे और दलित, आदिवासी, पिछड़े, सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अल्पसंख्यक शामिल हैं जबकि दूसरे में वे लोग हैं जो अमीरों के बेटे हैं।’ विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, ‘यह झूठ है। यह हमारे सशस्त्र बलों पर हमला है। वे इसे एक विवादास्पद विषय बनाना चाहते हैं और सशस्त्र बलों का मनोबल गिराना चाहते हैं। यह चुनाव का विषय नहीं है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है।’

Read More : Lok Sabha Election 2024 : सीएम योगी ने दुर्योंधन और दुशासन से की विपक्ष की तुलना, बोले- कृष्ण की भूमिका में हैं PM मोदी 

दरअसल, गांधी ने सैनिकों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना पर मोदी सरकार पर हमला करते हुए रायबरेली में हाल ही में एक चुनावी रैली में कथित टिप्पणी की थी। जयशंकर ने राहुल की टिप्पणी को ‘बहुत गंभीर’ बताया और कहा कि भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने इसे निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाया और उससे कांग्रेस नेता के खिलाफ ‘बहुत सख्त कार्रवाई’ करने और उन्हें अपनी टिप्पणी वापस लेने के लिए कहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘अगर चुनाव के दौरान सेना पर ऐसे हमले किए जाते हैं…जो हमारी सीमाओं पर तैनात है और देश को चीनी बलों से सुरक्षित रखने के लिए अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल कर रही है और पाकिस्तान सीमा पर आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ी है… यदि आप उन पर बिना किसी कारण के और झूठ फैलाकर हमला करते हैं और कहते हैं कि अगर वे शहीद हो गए तो सरकार उनके लिए कुछ नहीं करेगी तो हम इस पर गंभीर आपत्ति जताते हैं।’

Read More : Comedian Shyam Rangeela Nomination Canceled : कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामांकन खारिज, वाराणसी सीट से पीएम मोदी के विरोध में लड़ रहे थे चुनाव 

जयशंकर ने कहा कि सशस्त्र बलों के खिलाफ इस तरह के हमले देश के लिए ‘बहुत खतरनाक’ हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें इसे कभी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। आज हम निर्वाचन आयोग के सामने (राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के) आए और हम देश के सामने भी यह कहना चाहते हैं कि देश यह बर्दाश्त नहीं करेगा कि राजनीतिक कारणों से हमारे सैनिकों पर ऐसे हमले हों।’ जयशंकर ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस और राहुल गांधी ने सैनिकों पर हमला किया है। उन्होंने कहा, ‘कुछ साल पहले जब अरुणाचल में हमारे सैनिकों ने चीनी सेना को पीछे धकेल दिया था, तब राहुल गांधी ने संसद में कहा था कि हमारे सैनिकों को पीटा गया। हमने यह अपमान तब भी देखा जब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए गए। जब हमने उरी में सफल कार्रवाई की, उस पर भी इन लोगों ने सवाल उठाए। जनरल बिपिन रावत के खिलाफ कई बातें कही गईं।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp