जम्मू नगर निगम ने धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का प्रस्ताव पारित किया |

जम्मू नगर निगम ने धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का प्रस्ताव पारित किया

जम्मू नगर निगम ने धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का प्रस्ताव पारित किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : May 17, 2022/8:58 pm IST

जम्मू, 17 मई (भाषा) जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने मंगलवार को धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का प्रस्ताव पारित किया।

कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में इसी तरह के कदम उठाये जाने के बाद जेएमसी का यह फैसला सामने आया है।

वार्ड-3 के पार्षद नरोत्तम शर्मा ने सदन की बैठक में एक प्रस्ताव पेश किया, जिसमें जिलाधिकारी को बैंक्वेट हॉल, मस्जिदों, मंदिरों, गुरुद्वारों, गिरजाघरों और अन्य धार्मिक स्थलों में बिना अनुमति के उपयोग होने वाले लाउडस्पीकर हटाने के निर्देश देने की मांग की गई।

महापौर चंद्रमोहन गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, ” हमारे पार्षद अवैध लाउडस्पीकर पर प्रस्ताव लेकर आए हैं। इसे यहां सदन में पटल पर रखा और पारित किया गया।”

उन्होंने कहा कि केवल तय डेसिबल के अंतर्गत लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति दी जाएगी।

भाषा शफीक उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)