झारखंड : धन शोधन मामले में कांग्रेस विधायक लगातार दूसरे दिन ईडी के समक्ष पेश हुईं |

झारखंड : धन शोधन मामले में कांग्रेस विधायक लगातार दूसरे दिन ईडी के समक्ष पेश हुईं

झारखंड : धन शोधन मामले में कांग्रेस विधायक लगातार दूसरे दिन ईडी के समक्ष पेश हुईं

:   Modified Date:  April 9, 2024 / 06:44 PM IST, Published Date : April 9, 2024/6:44 pm IST

रांची, नौ अप्रैल (भाषा) झारखंड में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद कथित धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं।

प्रसाद ने अपराह्न तीन बजकर 10 मिनट पर ईडी कार्यालय में प्रवेश किया।

उन्होंने ईडी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे मंगलवार को पेश होने के लिए कहा गया था। जांच चल रही है और मैं एजेंसी के साथ सहयोग कर रही हूं।’’

ईडी अधिकारियों ने सोमवार को प्रसाद से छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।

इस सवाल पर कि क्या आठ अप्रैल को हुई पूछताछ के दौरान केंद्रीय एजेंसी द्वारा भूमि संबंधी कोई मुद्दा उठाया गया था, प्रसाद ने कहा, ‘‘यह सवाल सिर्फ मीडिया द्वारा पूछा जा रहा है। मुझे नहीं पता कि जमीन कब्जाने का मामला कैसे आया।’’

प्रवर्तन निदेशालय ने कथित रंगदारी, लेवी वसूली, अवैध रेत खनन और जमीन हड़पने के मामले की अपनी जांच के सिलसिले में मार्च में प्रसाद, उनके पिता एवं पूर्व मंत्री योगेंद्र साव एवं अन्य के परिसर पर छापेमारी की थी।

भाषा शफीक संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)