केरल महिला आयोग ने मानव अंग तस्करी की घटनाओं पर पुलिस से रिपोर्ट मांगी |

केरल महिला आयोग ने मानव अंग तस्करी की घटनाओं पर पुलिस से रिपोर्ट मांगी

केरल महिला आयोग ने मानव अंग तस्करी की घटनाओं पर पुलिस से रिपोर्ट मांगी

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 08:31 PM IST, Published Date : May 24, 2024/8:31 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 24 मई (भाषा) केरल राज्य महिला आयोग ने हाल ही में मीडिया की कुछ खबरों में सामने आई मानव अंग तस्करी की कथित घटनाओं पर शुक्रवार को राज्य की पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।

केरल महिला आयोग की अध्यक्ष पी सतीदेवी ने त्रिशूर और एर्णाकुलम के जिला पुलिस प्रमुख को कथित मानव अंग तस्करी की घटनाओं की जांच करने और एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

आयोग ने एक बयान में कहा कि मीडिया की खबरों के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं का ‘एजेंट’ द्वारा शोषण किया जा रहा था।

हाल ही में मीडिया में कुछ खबरें सामने आई हैं जिनमें बताया गया है कि त्रिशूर और एर्णाकुलम जिलों की कई महिलाओं का एक माफिया द्वारा शोषण किया गया था जो पैसे के बदले में उनके अंगों की तस्करी करता था।

भाषा

योगेश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)