व्यक्ति के पटरियों से कूदकर आत्महत्या की कोशिश से कोलकाता मेट्रो सेवा हुई बाधित |

व्यक्ति के पटरियों से कूदकर आत्महत्या की कोशिश से कोलकाता मेट्रो सेवा हुई बाधित

व्यक्ति के पटरियों से कूदकर आत्महत्या की कोशिश से कोलकाता मेट्रो सेवा हुई बाधित

:   Modified Date:  May 15, 2024 / 04:59 PM IST, Published Date : May 15, 2024/4:59 pm IST

कोलकाता, 15 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बुधवार की सुबह एक व्यक्ति के मेट्रो की पटरी में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश के कारण कोलकाता मेट्रो सेवा बाधित हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नेताजी भवन स्टेशन पर सुबह 11 बजकर 38 मिनट पर घटना हुई।

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को बाहर निकालकर पास के अस्पताल में भेजा गया है। व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं की गई है।

घटना के कारण रबिन्द्र सदन और रबिन्द्र सरोबर स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा बाधित हो गई। दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर सेवाएं बहाल हुईं।

उत्तर-दक्षिण लाइन को ब्लू लाइन के नाम से भी जाना जाता है। यह लाइन 32 किलोमीटर लंबी है और शहर के दक्षिणी किनारे पर न्यू गरिया को उत्तर में दक्षिणेश्वर से जोड़ती है।

भाषा

मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)