चक्रवात असानी के चलते वर्षा होने से कोलकाता की वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार |

चक्रवात असानी के चलते वर्षा होने से कोलकाता की वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार

चक्रवात असानी के चलते वर्षा होने से कोलकाता की वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : May 11, 2022/5:27 pm IST

कोलकाता, 11 मई (भाषा) चक्रवात असानी के चलते वर्षा होने से बुधवार को कोलकाता में वायु गुणवत्ता बहुत सुधर गयी तथा शहर के अधिकतर हिस्सों में सूचकांक (प्रदूषण कण 2.5) 50 के नीचे रहा। पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शहर में वायु गुणवत्ता पिछले सप्ताह की तुलना 60 प्रतिशत सुधर गयी। उनके अनुसार पिछले सप्ताह यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 60-200 (एक्यूआई -पीएम 2.5) के बीच था एवं पिछले एक महीने से वायु गुणवत्ता का यह रुख था।

अधिकारी ने बताया कि वर्षा ने वायु से नाइट्रोजन डाइऑक्साइड एवं अन्य सूक्ष्म कणों की सफाई कर दी । उन्होंने कहा, ‘‘ यह ज्ञात तथ्य है कि वर्षा से वायु गुणवत्ता सुधरती है और प्रदूषण में कमी आती है। हम आशा करते हैं कि ऐसी स्थिति बनी रहेगी।’’

उन्होंने बताया कि दूसरे दिन बुधवार को भी शहर में भी वर्षा हुई और दिन के दो बजे निगरानी केंद्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बॉलीगंज में 47, विधाननगर में 32, फोर्ट विलियम में 37, जादवपुर में 44 और रवींद्र सरोवर में 36 दर्ज किया गया।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)