लेडी श्रीराम कॉलेज ने आंबेडकर पर बात करने के लिए भाजपा नेता को भेजा आमंत्रण रद्द किया |

लेडी श्रीराम कॉलेज ने आंबेडकर पर बात करने के लिए भाजपा नेता को भेजा आमंत्रण रद्द किया

लेडी श्रीराम कॉलेज ने आंबेडकर पर बात करने के लिए भाजपा नेता को भेजा आमंत्रण रद्द किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : April 15, 2022/12:34 am IST

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज (एलएसआर) ने डॉक्टर बी आर आंबेडकर पर बोलने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान को भेजा गया आमंत्रण कुछ छात्रों के विरोध के बाद रद्द कर दिया।

एलएसआर के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ ने ‘आंबेडकर बियॉंड कांस्टीट्यूशन’ (संविधान के दायरे से बाहर आंबेडकर) शीर्षक वाले सत्र के पोस्टर लगाए थे जिसमें वक्ता के रूप में पासवान का नाम था।

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की कॉलेज इकाई ने एससी/एसटी प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों से संपर्क करके इस सत्र को रद्द करने का अनुरोध किया। वाममोर्चा से जुड़े एसएफआई ने आरोप लगाया कि भाजपा ‘‘वंचित तबके के हितों के खिलाफ है।’’

वहीं, पासवान ने एक बयान में कहा कि एलएसआर के एससी/एसटी प्रकोष्ठ ने बृहस्पतिवार को उन्हें एक सत्र में वक्ता के रूप में बुलाया था। नेता ने फेसबुक और ट्विटर पर एक बयान में कहा, ‘‘क्या एक दलित बोल सकता है? देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में तो नहीं… मैंने संविधान तैयार करने से इतर अर्थशास्त्री, राजनयिक और शिक्षाविद के रूप में बाबा साहेब आंबेडकर के योगदान पर वक्तव्य तैयार किया था।’’

उन्होंने लिखा है, ‘‘मुझे सूचित किया गया… मेरी राजनीतिक संबंधता और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता की मेरी भूमिका के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।’’

वहीं, एसएफआई ने पासवान का आमंत्रण रद्द करने के फैसले का स्वागत किया है।

भाषा अर्पणा अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)