स्वाति मालीवाल के मामले पर खरगे ने कहा: कानून को अपना काम करना चाहिए |

स्वाति मालीवाल के मामले पर खरगे ने कहा: कानून को अपना काम करना चाहिए

स्वाति मालीवाल के मामले पर खरगे ने कहा: कानून को अपना काम करना चाहिए

:   Modified Date:  May 22, 2024 / 08:39 PM IST, Published Date : May 22, 2024/8:39 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में कानून को अपना काम करना चाहिए, हालांकि उन्होंने अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार की गिरफ्तारी से जुड़े इस विवाद में पड़ने से परहेज किया।

मालीवाल पर कथित हमले से जुड़े हालिया घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर खरगे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं इस मुद्दे में नहीं पड़ना चाहता। कानून को अपना काम करना चाहिए।’’

उनका यह भी कहना था, ‘‘जब कानून अमल में लाया जाएगा तो लोगों में डर होगा और इसलिए कानून को काम करना चाहिए। अगर मोदी जी भी कानून और नियमों का पालन करते हैं, तो लोग किसी भी गलत काम में शामिल नहीं होंगे।’’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार को मालीवाल द्वारा पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री आवास के अंदर राज्यसभा सदस्य के साथ मारपीट करने के आरोप गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए सभी सात लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होगा।

भाषा हक

हक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)