केरल में नेता प्रतिपक्ष ने ‘घर से मतदान’ सुविधा में पारदर्शिता की मांग की |

केरल में नेता प्रतिपक्ष ने ‘घर से मतदान’ सुविधा में पारदर्शिता की मांग की

केरल में नेता प्रतिपक्ष ने ‘घर से मतदान’ सुविधा में पारदर्शिता की मांग की

:   Modified Date:  March 27, 2024 / 02:37 PM IST, Published Date : March 27, 2024/2:37 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 27 मार्च (भाषा) केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से मांग की कि आगामी लोकसभा चुनाव में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए घोषित ‘घर से मतदान’ सुविधा के संभावित दुरुपयोग को रोकने के लिए उपाय किये जाएं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कौल को भेजे गए एक पत्र में, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अनुरोध किया कि 85 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ दिव्यांग श्रेणी के लोगों के लिए ‘घर से मतदान’ सुविधा के संबंध में शिकायतों और चिंताओं का समाधान किया जाए।

उन्होंने दावा किया कि 2021 के विधानसभा चुनाव में इस सुविधा का व्यापक दुरुपयोग किया गया था।

सतीशन ने सुझाव दिया कि किसी भी विसंगति से बचने के लिए, घर से मतदान करने वालों की उम्र सत्यापित करने के वास्ते चुनाव पहचान पत्र को एकमात्र प्रामाणिक दस्तावेज मानने के बजाय आधार सहित अन्य पहचान दस्तावेजों को अनिवार्य बनाया जाना चाहिए।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)