लोकसभा चुनाव: एलडीएफ उम्मीदवार मुकेश और भाजपा की अश्विनी ने नामांकन दाखिल किया |

लोकसभा चुनाव: एलडीएफ उम्मीदवार मुकेश और भाजपा की अश्विनी ने नामांकन दाखिल किया

लोकसभा चुनाव: एलडीएफ उम्मीदवार मुकेश और भाजपा की अश्विनी ने नामांकन दाखिल किया

:   Modified Date:  March 28, 2024 / 03:37 PM IST, Published Date : March 28, 2024/3:37 pm IST

कोल्लम/कासरगोड (केरल), 28 मार्च (भाषा) केरल में वाम जनतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के एक-एक उम्मीदवार ने लोकसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को राज्य में मतदान होगा।

कोल्लम सीट से एलडीएफ उम्मीदवार, अभिनेता एवं राजनीतिक नेता मुकेश केरल के सभी उम्मीदवारों में अपना नामांकन दाखिल करने वाले पहले व्यक्ति थे।

कासरगोड लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार एमएल अश्विनी दूसरी उम्मीदवार थी जिन्होंने सुबह नामांकन दाखिल किया।

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए, मुकेश ने कहा, “ मुझे किसी के आने या अंतिम निर्णय लेने का इंतज़ार नहीं करना पड़ा। न कोई भ्रम था और न ही कोई संदेह। नामांकन आज से दाखिल किया जाना था, वाम मोर्चा ने आज ही नामांकन दाखिल कर दिया।”

अश्विनी ने जिला कलेक्टर कार्यालय जाने से पहले कासरगोड शहर के पास मधुर श्री मदनंतेश्वर-सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा की। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उनके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ थी।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इस चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है।

नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को की जाएगी और आठ अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं।

लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होने हैं। मतगणना चार जून को होगी।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers