लोकसभा चुनाव : राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 22.59 प्रतिशत मतदान |

लोकसभा चुनाव : राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 22.59 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव : राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 22.59 प्रतिशत मतदान

:   Modified Date:  April 19, 2024 / 11:59 AM IST, Published Date : April 19, 2024/11:59 am IST

( तस्वीर सहित )

जयपुर, 19 अप्रैल (भाषा) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है और पहले चार घंटे में लगभग 22.59 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, मतदान सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ। पहले चार घंटे में लगभग 22.59 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 27.70 फीसदी मतदान गंगानगर लोकसभा सीट पर हुआ। इस दौरान झुंझुनू सीट पर सबसे कम 18.91 फीसदी मतदान हुआ। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।

राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं। इनमें से पहले चरण में चूरू, नागौर, गंगानगर, झुंझुनू, बीकानेर, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर और दौसा में मतदान हो रहा है।

एक अधिकारी ने बताया, ’12 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा।’

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जयपुर के गांधी नगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। गुप्ता ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की।

मतदान को लेकर विशेषकर नए मतदाताओं में उत्साह दिखा। जयपुर शहर में अनेक जगह मतदाता वोट डालने के बाद सेल्फी खिंचवाते नजर आए। अनेक मतदान केंद्रों में विशेष सजावट की गई। निर्वाचन विभाग ने राज्य स्तर पर बेस्ट सेल्फी अवार्ड देने, व्यापारिक संगठनों के सहयोग से मतदाताओं को स्क्रेच कार्ड और स्याही लगी उंगली दिखाने पर विभिन्न उत्पादों एवं सेवाओं पर छूट सहित कई पहल की हैं।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने भय-मुक्त वातावरण में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पहले चरण वाले सभी 12 निर्वाचन क्षेत्रों में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्थान पुलिस के साथ ही केन्द्रीय सशस्त्र बलों की कंपनियां और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले व दूसरे चरण के लिए राजस्थान पुलिस के अधिकारी और जवानों (प्रथम चरण के लिए करीब 75,000 एवं द्वितीय चरण में करीब 85,000 जवान) के साथ ही केंद्रीय सशस्त्र बल और विशेष सशस्त्र बल की 175 कंपनियां, राजस्थान शहरी- ग्रामीण होमगार्ड के 18 हजार 400 जवान तथा बॉर्डर होमगार्ड के 1600 जवान तैनात किए गए हैं।

पहले चरण में 12 निर्वाचन क्षेत्रों में 14 पुलिस जिलों के तहत 23 हजार 651 मतदान केन्द्र और 719 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता के अनुसार, शुक्रवार को पहले चरण में कुल 2.54 करोड़ मतदाता मतदान के पात्र हैं। पहले चरण की 12 सीटों पर 114 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

भाषा पृथ्वी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)