लोकसभा चुनाव : सुरक्षा बलों ने कश्मीर घाटी में फ्लैग मार्च किया |

लोकसभा चुनाव : सुरक्षा बलों ने कश्मीर घाटी में फ्लैग मार्च किया

लोकसभा चुनाव : सुरक्षा बलों ने कश्मीर घाटी में फ्लैग मार्च किया

:   Modified Date:  March 30, 2024 / 06:58 PM IST, Published Date : March 30, 2024/6:58 pm IST

श्रीनगर, 30 मार्च (भाषा) लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं के बीच सुरक्षा और विश्वास की भावना पैदा करने के लिए सुरक्षा बलों ने शनिवार को कश्मीर घाटी में फ्लैग मार्च किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जिला पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) द्वारा पूरी घाटी में फ्लैग मार्च किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी संसदीय चुनाव के मद्देनजर फ्लैग मार्च किया गया।

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और सीएपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों ने फ्लैग मार्च में हिस्सा लिया।

कश्मीर की तीन लोकसभा सीटों में से अनंतनाग-राजौरी में 7 मई, श्रीनगर में 13 मई और बारामूला में 20 मई को मतदान होगा।

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य मतदाताओं में सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल का विश्वास पैदा करना था, जिससे वे बिना किसी डर के चुनावी प्रक्रिया में भाग ले सकें।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)