लोकसभा चुनाव: योगी का गौतमबुद्ध नगर दौरा एक अप्रैल तक के लिए टला |

लोकसभा चुनाव: योगी का गौतमबुद्ध नगर दौरा एक अप्रैल तक के लिए टला

लोकसभा चुनाव: योगी का गौतमबुद्ध नगर दौरा एक अप्रैल तक के लिए टला

:   Modified Date:  March 29, 2024 / 10:07 PM IST, Published Date : March 29, 2024/10:07 pm IST

नोएडा, 29 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को होने वाला गौतम बौद्ध नगर का दौरा टल गया है और उनके अब एक अप्रैल को आने की संभावना है।

भाजपा की गौतम बौद्ध नगर इकाई के अध्यक्ष गजेंद्र मावी ने कहा कि मुख्यमंत्री का शनिवार को ग्रेटर नोएडा में ‘प्रबुद्धजन सम्मेलन’ आयोजित करने का कार्यक्रम था, लेकिन कार्यक्रम अब टल गया है।

मावी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अब ग्रेटर नोएडा में होने वाले कार्यक्रम के लिए एक अप्रैल को गौतम बौद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करेंगे।’

इस बीच, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी पुष्टि की कि मुख्यमंत्री का शनिवार का दौरा रद्द हो गया है।

योगी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के ‘स्टार प्रचारकों’ में से एक हैं।

आदित्यनाथ ने 26 मार्च को मथुरा, मेरठ और गाजियाबाद में सार्वजनिक रैलियों के साथ चुनाव अभियान की शुरुआत की। आने वाले हफ्तों में पूरे उत्तर प्रदेश में उनके प्रचार कार्यक्रम निर्धारित हैं।

महेश शर्मा एक बार फिर गौतम बौद्ध नगर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार हैं, जहां सात चरण के चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। शर्मा 2014 और 2019 में भी इस सीट से जीते थे।

भाषा सं

नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)