मडिगा समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने सचिवों की समिति से मुलाकात की |

मडिगा समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने सचिवों की समिति से मुलाकात की

मडिगा समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने सचिवों की समिति से मुलाकात की

:   Modified Date:  February 10, 2024 / 01:12 AM IST, Published Date : February 10, 2024/1:12 am IST

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के मडिगा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को सचिवों की एक समिति से मुलाकात कर उन्हें अपनी सामाजिक-आर्थिक स्थितियों और अपने सामने आने वाली ‘परेशानियों’ से अवगत कराया।

प्रधानमंत्री के निर्देश पर पिछले महीने गठित कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली समिति की यह दूसरी बैठक थी।

समिति को उन प्रशासनिक कदमों का पता लगाने का आदेश दिया गया है जो अनुसूचित जाति समुदायों जैसे कि मडिगा और अन्य ऐसे समूहों के हितों की रक्षा के लिए उठाए जा सकते हैं। इन समूहों का कहना है कि इन्हें उचित लाभ नहीं मिल रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि मडिगा समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने समिति से मुलाकात की और केंद्र सरकार से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि केंद्र और राज्य सरकारों की सभी कल्याणकारी और विकास योजनाओं का लाभ मडिगा और अन्य समान समुदायों के सदस्यों को समान रूप से मिलना चाहिए।

अधिकारियों ने बताया कि समिति ने प्रतिनिधिमंडल की चिंताओं पर गौर किया और बताया कि सरकार नियमित रूप से समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण से संबंधित मामलों की निगरानी करती है।

अधिकारियों के अनुसार समिति ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गौर करके उचित कदम उठाए जाएंगे।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)