महाराष्ट्र के गोंदिया में रिश्वत मामले में नगर पंचायत अधिकारी सहित पांच गिरफ्तार |

महाराष्ट्र के गोंदिया में रिश्वत मामले में नगर पंचायत अधिकारी सहित पांच गिरफ्तार

महाराष्ट्र के गोंदिया में रिश्वत मामले में नगर पंचायत अधिकारी सहित पांच गिरफ्तार

:   Modified Date:  May 15, 2024 / 02:55 PM IST, Published Date : May 15, 2024/2:55 pm IST

गोंदिया (महाराष्ट्र), 15 मई (भाषा) महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में नालियों के निर्माण का ठेका जारी करने के लिए ठेकेदार से रिश्वत मांगने के आरोप में वरिष्ठ नगर पंचायत अधिकारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने जानकारी दी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार, उसके बेटे को 2023-24 के लिए एक निविदा के जरिये 12.15 लाख रुपये की लागत से दो नालियों के निर्माण का ठेका मिला था, लेकिन उसे कार्य आदेश जारी नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि जब ठेकेदार ने संबंधित अधिकारियों और नगर पंचायत अधिकारी से संपर्क किया, तो उन्होंने कथित तौर पर निविदा राशि का 15 प्रतिशत मांगा, जो 1.82 लाख रुपये था।

ठेकेदार के पिता ने गोंदिया एसीबी में सोमवार को शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के सत्यापन के बाद, एसीबी ने मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में जाल बिछाया और आरोपी को ठेकेदार से पैसे लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि एसीबी ने नगर पंचायत अधिकारी, एक राजस्व अधिकारी और तीन अन्य को हिरासत में ले लिया।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने इन पांचों आरोपियों और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा

मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers