बदसलूकी मामले में बयान दर्ज कराने तीस हजारी अदालत पहुंचीं मालीवाल |

बदसलूकी मामले में बयान दर्ज कराने तीस हजारी अदालत पहुंचीं मालीवाल

बदसलूकी मामले में बयान दर्ज कराने तीस हजारी अदालत पहुंचीं मालीवाल

:   Modified Date:  May 17, 2024 / 12:58 PM IST, Published Date : May 17, 2024/12:58 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल अपने साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार द्वारा की गई कथित बदसलूकी के मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को तीस हजारी अदालत पहुंचीं।

अधिकारियों ने बताया कि मालीवाल दिल्ली पुलिस की एक टीम के साथ पूर्वाह्न करीब 11 बजे अपने आवास से निकलीं।

मालीवाल सोमवार सुबह यहां सिविल लाइन्स थाने में पहुंची थीं और उन्होंने आरोप लगाया था कि केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर उनके साथ मारपीट की थी।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की और बिभव कुमार को आरोपी बनाया।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers