केरल के मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज |

केरल के मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज

केरल के मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज

:   Modified Date:  March 30, 2024 / 08:48 PM IST, Published Date : March 30, 2024/8:48 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 30 मार्च (भाषा) केरल में राज्य सचिवालय, प्रशासनिक केंद्र के सामने माइक्रोफोन का उपयोग करके मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन को अपशब्द कहने के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आरोपी श्रीजीत अपने छोटे भाई की मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कुछ वर्षों से सचिवालय के सामने धरना दे रहे था, जिसकी राज्य पुलिस द्वारा हिरासत में पूछताछ के दौरान मौत हो गई थी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294-बी (किसी भी सार्वजनिक स्थान पर या उसके आसपास अपशब्द बोलना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि श्रीजीत का माइक्रोफोन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)