मणिपुर: कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी, 93.03 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए |

मणिपुर: कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी, 93.03 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए

मणिपुर: कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी, 93.03 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए

:   Modified Date:  May 27, 2024 / 08:07 PM IST, Published Date : May 27, 2024/8:07 pm IST

इंफाल, 27 मई (भाषा) मणिपुर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें 93.03 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

एक अधिकारी ने बताया कि इस साल सफल होने वाले विद्यार्थियों का यह आंकड़ा (93.03 प्रतिशत) पिछले दस वर्षों में सबसे अधिक है।

इस परीक्षा में 93.07 फीसदी छात्राएं पास हुईं जबकि छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.00 प्रतिशत रहा।

अधिकारी ने बताया कि कुल 37,547 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 34,931 विद्यार्थी परीक्षा पास करने में कामयाब रहे।

मणिपुर में पहली बार, छात्रों को ग्रेड दिए गए और कोई मेधा सूची जारी नहीं की गई है।

राज्य मंत्रिमंडल ने इस साल की शुरुआत में ग्रेड देने की प्रणाली लागू करने के लिए मंजूरी दी थी।

टेंग्नौपाल जिले में सबसे अधिक 99.65 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि जिरीबाम जिले में सबसे कम 50.71 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)