मनोहर लाल खट्टर ने करनाल लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया |

मनोहर लाल खट्टर ने करनाल लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया

मनोहर लाल खट्टर ने करनाल लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया

:   Modified Date:  May 6, 2024 / 09:12 PM IST, Published Date : May 6, 2024/9:12 pm IST

करनाल, छह मई (भाषा) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य की करनाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी के रूप में सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।

खट्टर के साथ राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी थे। सैनी ने करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।

खट्टर और सैनी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए यहां भाजपा चुनाव कार्यालय से उपायुक्त कार्यालय तक रोड शो भी किया।

करनाल से भाजपा के मौजूदा सांसद संजय भाटिया और राज्यसभा सदस्य (निर्दलीय) कार्तिकेय शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता तथा समर्थक खट्टर और सैनी के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे।

खट्टर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह सीट जीतेंगे।

खट्टर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटें और करनाल विधानसभा सीट जीतेंगे।’’

हरियाणा की करनाल समेत 10 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 25 मई को होगा।

आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने खट्टर को टक्कर देने के लिए करनाल से दिव्यांशु बुद्धिराजा को मैदान में उतारा है।

भाषा रवि कांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)