मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के मतदान न करने वाले कर्मचारियों के बारे में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया |

मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के मतदान न करने वाले कर्मचारियों के बारे में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया

मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के मतदान न करने वाले कर्मचारियों के बारे में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया

:   Modified Date:  May 9, 2024 / 09:27 PM IST, Published Date : May 9, 2024/9:27 pm IST

छत्रपति संभाजीनगर, नौ मई (भाषा) डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय प्रशासन ने यहां विभागाध्यक्षों को एक परिपत्र जारी कर कर्मचारियों की अंगुलियों की जांच करने के लिये कहा है कि ताकि यह पता लगाया जा सके उन्होंने 13 मई को होने वाले औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव में मतदान किया है या नहीं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि उन्हें 14 मई को वोट न देने वाले कर्मचारियों की सूची के साथ एक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘जिला प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई पहल की है। इस संबंध में जिला कलेक्टर ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय को पत्र लिखा है । इस पत्र के आधार पर विभाग प्रमुखों को परिपत्र जारी किया गया है।’’

अधिकारी ने बताया कि विभाग प्रमुखों द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट 16 मई को जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी।

भाषा रंजन माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)