किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों की भलाई के लिए उपाय किए जाएं : छात्र संगठन ने जयशंकर से कहा |

किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों की भलाई के लिए उपाय किए जाएं : छात्र संगठन ने जयशंकर से कहा

किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों की भलाई के लिए उपाय किए जाएं : छात्र संगठन ने जयशंकर से कहा

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 05:43 PM IST, Published Date : May 24, 2024/5:43 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के एक छात्र संगठन ने शुक्रवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए तुरंत ‘‘सक्रिय कदम’’ उठाए जाएं।

हाल में भीड़ ने राजधानी बिश्केक में विदेशी छात्रों को निशाना बनाया था, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं।

‘जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ ने अपने पत्र में यह भी कहा कि वहां पढ़ने वाले कश्मीर के छात्र घटना के बाद ‘‘अपने वतन लौटने का इंतजार कर रहे हैं।’’

इस बीच, किर्गिस्तान में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को कहा कि बिश्केक में स्थिति ‘‘शांतिपूर्ण बनी हुई है।’’

दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हालांकि, भारतीय मेडिकल छात्रों के अनुरोध पर, दूतावास उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए निकटतम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक छात्रों के परिवहन की व्यवस्था करने के लिए इस देश के मेडिकल विश्वविद्यालयों के साथ संपर्क बनाए हुए है।’’

छात्र संगठन ने अपने पत्र में कहा कि कई कश्मीरी छात्र और उनके अभिभावकों ने ‘‘परेशान करने वाली कई घटनाओं के बाद अपना डर और चिंता व्यक्त करते हुए हमसे संपर्क किया है।’’

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)