भीड़ ने भाई पर हमला किया: हिजाब मामले की एक याचिकाकर्ता का दावा, तीन लोग हिरासत में |

भीड़ ने भाई पर हमला किया: हिजाब मामले की एक याचिकाकर्ता का दावा, तीन लोग हिरासत में

भीड़ ने भाई पर हमला किया: हिजाब मामले की एक याचिकाकर्ता का दावा, तीन लोग हिरासत में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : February 22, 2022/10:46 pm IST

उडुपी (कर्नाटक), 22 फरवरी (भाषा) हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने वाली याचिकाकर्ताओं में से एक हाज़रा शिफा ने आरोप लगाया है कि भीड़ ने उसके भाई पर हमला किया और उसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

खबरों के अनुसार, सोमवार रात को हुई घटना में, पास के मालपे क्षेत्र में याचिकाकर्ता के परिवार द्वारा चलाए जा रहे एक रेस्तरां की खिड़की के शीशे तोड़ दिए गए थे। इस संबंध में मालपे पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने कहा, ‘‘रेस्तरां पर हमला करने और उसे निशाना बनाने के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।’’

शिफा ने ट्वीट किया, “भीड़ ने मेरे भाई पर निर्ममता से हमला किया। केवल इसलिए क्योंकि मैं अपने हिजाब के लिए लड़ रही हूं जो कि मेरा हक है। हमारी संपत्ति को भी नष्ट किया गया। क्यों? क्या मैं अपना अधिकार नहीं मांग सकती? उनका अगला निशाना कौन होगा? मैं संघ परिवार के गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती हूं।”

शिफा के अनुसार, उनका 20 वर्षीय भाई सैफ उडुपी के हाईटेक अस्पताल में भर्ती है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी, न्यायमूर्ति जे एम काजी और न्यायमूर्ति कृष्ण एस दीक्षित की पूर्ण पीठ उस याचिका पर सुनवाई कर रही है जिसमें मुस्लिम लड़कियों और महिलाओं ने कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति देने का अनुरोध किया है। यह पीठ हिजाब पर रोक के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के लिए गठित की गई थी।

गौरतलब है कि एक जनवरी को, उडुपी के एक कॉलेज की छह छात्राओं ने कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) द्वारा शहर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में भाग लिया, जिसमें कॉलेज के अधिकारियों द्वारा हिजाब पहनकर कक्षाओं में प्रवेश से इनकार करने का विरोध किया गया था। इसके बाद से यह मामला बढ़ता चला गया।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers