मोदी ने राजग उम्मीदवारों से कांग्रेस के ‘विभाजनकारी’ एजेंडे के खिलाफ जागरूकता फैलाने को कहा |

मोदी ने राजग उम्मीदवारों से कांग्रेस के ‘विभाजनकारी’ एजेंडे के खिलाफ जागरूकता फैलाने को कहा

मोदी ने राजग उम्मीदवारों से कांग्रेस के ‘विभाजनकारी’ एजेंडे के खिलाफ जागरूकता फैलाने को कहा

:   Modified Date:  April 30, 2024 / 03:29 PM IST, Published Date : April 30, 2024/3:29 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों से कहा कि वह मतदाताओं में इस बारे में जागरूकता फैलाएं कि कांग्रेस अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों से आरक्षण छीनकर उसे अपने वोट बैंक में देना चाहती है।

राजग उम्मीदवारों को लिखे एक निजी पत्र में मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण मंशा रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है।

उन्होंने कहा, ‘‘वे लोगों की गाढ़ी कमाई छीनकर अपने वोट बैंक को देने पर तुले हुए हैं। कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह विरासत कर जैसे खतरनाक विचार लाएगी। उसे रोकने के लिए देश को एकजुट होना होगा।’’

हर उम्मीदवार को भेजे गए पत्रों में प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि यह साधारण चुनाव नहीं है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में प्रधानमंत्री ने उन्हें पार्टी के सबसे मूल्यवान कार्यकर्ताओं में से एक बताया। उन्होंने केंद्र और उससे पहले गुजरात में मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल की सराहना की।

मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि शाह ने अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत 13 साल की उम्र में आपातकाल के खिलाफ अभियान चलाने वालों का समर्थन करके की थी । साथ ही उन्होंने 1980 के दशक से शाह के साथ अपने संबंधों को याद किया।

उन्होंने कहा, ‘‘तब से मैंने भारत के उत्थान और समाज सेवा के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता देखी है।’’

अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने और ब्रिटिश काल के कानूनों के स्थान पर लाए गए तीन आपराधिक कानूनों को संसद में पारित कराने में मंत्री के तौर पर उनकी भूमिका समेत अन्य मुद्दों पर मोदी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष के तौर पर शाह ने इसे दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाने का उनका सपना पूरा किया।

पार्टी के विकास के लिए दिन-रात काम जारी रखने के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आप संसद में एक उत्कृष्ट वक्ता रहे हैं और अधिकतर जटिल मामलों को सरल तरीके से प्रस्तुत करने में सक्षम हैं।’’

मोदी ने कहा कि गांधीनगर से लोकसभा सांसद के तौर पर उन्होंने शानदार तरीके से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया और भरोसा जताया कि उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का हमेशा समर्थन मिलता रहेगा।

उम्मीदवारों को लिखे पत्रों में उन्होंने कहा, ‘‘देश भर के परिवार, विशेष रूप से उसके वरिष्ठ सदस्यों ने पिछले पांच-छह दशकों में जिन कठिनाइयों का सामना किया है, वे इसे भूलने वाले नहीं हैं। पिछले 10 वर्षों में समाज के हर वर्ग के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, उनकी कई परेशानियां दूर हुई हैं। फिर भी, बहुत कुछ किया जाना बाकी है और यह चुनाव सभी के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करने के हमारे मिशन में निर्णायक होगा।’’

मोदी ने कहा कि भाजपा को मिलने वाला प्रत्येक मत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की भारत की यात्रा को गति देगा।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले दो चरणों के ‘उत्साहजनक रुझान’ दिखाते हैं कि भारत के लोगों ने इस दृष्टि के लिए अपना मन बना लिया है और इस चुनाव में नेतृत्व कर रहे हैं।’’

मोदी ने पत्र में देश के कई हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी और इससे लोगों को हो रही परेशानी का भी उल्लेख किया और मतदाताओं से सुबह जल्दी से जल्दी वोट डालने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि हमारे कार्यकर्ता लोगों को बाहर निकालकर बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करें। बूथ जीतने पर ध्यान दें। हर बूथ पर जीत से निर्वाचन क्षेत्र में सफलता मिलती है। साथ ही, मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपने और अपने आसपास के अन्य लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान भी रखें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा उम्मीदवार के रूप में, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप प्रत्येक मतदाता को मेरा आश्वासन दें कि मेरा प्रत्येक क्षण साथी नागरिकों के कल्याण के लिए समर्पित है। मैं आपको चुनाव में आपकी जीत के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजता हूं। यह मोदी की गारंटी है कि हम 2047 तक चौबीसों घंटे काम करेंगे।’’

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)