मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर हमले पर चिंता जतायी |

मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर हमले पर चिंता जतायी

मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर हमले पर चिंता जतायी

:   Modified Date:  June 8, 2024 / 07:48 PM IST, Published Date : June 8, 2024/7:48 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर हुए हमले की शनिवार को निंदा की।

मध्य कोपेनहेगन में एक व्यक्ति द्वारा फ्रेडरिक्सन पर हमले से उन्हें गर्दन में हल्का झटका लगा।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर हुए हमले की खबर से मैं अत्यंत चिंतित हूं। हम हमले की निंदा करते हैं। मैं अपनी मित्र के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’

कोपेनहेगन से मिली खबरों के अनुसार, हमले के बाद फ्रेडरिक्सन को अस्पताल ले जाया गया।

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी हमले को ‘घृणित कृत्य’ बताया। उन्होंने कहा, ‘मैं इस घृणित कृत्य की निंदा करती हूं जो यूरोप में हमारे विश्वास और संघर्ष के खिलाफ है।’

फ्रेडरिक्सन (46) 2019 से डेनमार्क की प्रधानमंत्री हैं।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)